बाल दिवस -गिरिंद्र मोहन झा

Girindra Mohan Jha

बाल दिवस – १४ नवंबर

खेलो-कूदो, खूब पढ़ो,
बच्चों तुम जिज्ञासु बनो,
मोबाइल से तुम दूर रहो,
हो सके तो सदुपयोग करो,
सब काम करना सीखो,
माता-पिता, मित्रों के साथ,
तुम अपना थोड़ा वक्त बिताओ,
घर का थोड़ा-थोड़ा काम करो,
थोड़ा-थोड़ा दायित्व उठाओ,
खुद को जिम्मेदार नागरिक बनाओ,
सच्चरित्र, स्वावलंबी, कर्त्तव्यनिष्ठ बनो,
देशभक्ति का महान सद्गुण अपनाओ,
बच्चों ! खुद को तुम मनुष्य बनाओ,
खुद को जिम्मेदार नागरिक बनाओ,
वैज्ञानिक, अभियंता, चिकित्सक,
समाहर्ता, जीवन में बड़ा लक्ष्य बनाओ,
हो सके तो तुम महान दृष्टि बनाओ,
देश-सेवा, लोक-हित अवश्य कर्त्तव्य हो,
बच्चों चाहे तुम जिस पद पर जाओ,
खेलो-कूदो, खूब पढ़ो,
बच्चों तुम जिज्ञासु बनो,
मोबाइल से तुम दूर रहो,
हो सके तो सदुपयोग करो ।
……गिरीन्द्र मोहन झा

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply