ऊंचाई भी क्या चीज होती है,
आकाश की ऊंचाई से देखो,
धरती पर के शिला-गिरि छोटे दिखाई देते हैं,
धरती पर से देखो तो तारे छोटे दिखाई देते हैं,
ऊंचाई पर से कुछ चीजें जस का तस दिखाई देती है,
हमारा शरीर, हमारा जमीर, हमारे कर्म, हमारे विचार,
ऊंचाई पर जाना, ऊंचा जाना बहुत अच्छी बात है,
पहाड़ ऊंचे होते हैं, मजबूत होते हैं, धैर्यवान होते हैं,
जो जितना ऊंचा होता है, उतना ही शांत, अटल, सहज, धैर्यवान, सहिष्णु, उपकारी होता है।
…..गिरीन्द्र मोहन झा
0 Likes
