हम शिक्षक हैं राष्ट्र निर्माता- मृत्युंजय कुमार

Mritunjay

हम शिक्षक हैं राष्ट्र निर्माता,
बच्चों के हैं भाग्य विधाता।

बच्चों को देते शिक्षा,संस्कार और अनुशासन का ज्ञान,
हम शिक्षक बनाते उनका जीवन मूल्यवान।

पढ़-लिखकर ये बच्चे बनेंगे महान,
तभी होगा हम शिक्षकों का सपना साकार।

हम शिक्षक हैं राष्ट्र निर्माता,
बच्चों के हैं भाग्य विधाता।

बच्चों को शिक्षित बनाएंगे,
हम अपना कर्तव्य निभाएंगे।

समाज के बीच शिक्षा का जागरूकता फैलाएंगे,
शिक्षा के प्रति बच्चों के हौंसला को बढ़ाएंगे।

शिक्षा हीं है जीवन का अनमोल उपहार,
शिक्षा ही करता सबके जीवन को साकार।

हम शिक्षक हैं राष्ट्र निर्माता,
बच्चों के हैं भाग्य विधाता।

मृत्युंजय कुमार
NPS खुटौना यादव टोला
पताही, पूर्वी चंपार

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply