नव वर्ष की शुभकामना
आ गया है नया वर्ष,
स्वागत करें सहर्ष,
जीवन की हंसी-खुशी सबको नसीब हो।
अपनों से कोई दूर,
रहे नहीं मजबूर,
जिसे आप चाहें वह, हमेशा करीब हों।
किसी को ना हो अभाव,
मिटे सारे भेदभाव,
मिलजुल कर रहें, अमीर-गरीब हों।
आपस की भूला द्वेष,
उन्नत हो मेरा देश,
प्यार से मनाएंँ जश्न, यही तहजीब हो।
आ गया है नया वर्ष,
स्वागत करें सहर्ष,
जीवन की हंसी-खुशी सबको नसीब हो।
अपनों से कोई दूर,
रहे नहीं मजबूर,
जिसे आप चाहें वह, हमेशा करीब हों।
किसी को ना हो अभाव,
मिटे सारे भेदभाव,
मिलजुल कर रहें, अमीर-गरीब हों।
आपस की भूला द्वेष,
उन्नत हो मेरा देश,
प्यार से मनाएंँ जश्न, यही तहजीब हो।
0 Likes
