काम का महत्व-जैनेन्द्र प्रसाद ‘रवि’

Jainendra

सीखाते कुरान-गीता,
गुरुजन माता-पिता,
हमें ये जीवन नहीं, मिला है आराम को।

मजदूर किसानों को
मिलता विश्राम नहीं,
सुबह सबेरे जाग, चल देते काम को।

कोई काम छोटा-बड़ा
होता है खराब नहीं,
पर अधिकांश देते, महत्व तो दाम को।

अनुचित उचित का
हमेशा विचार कर,
कर्तव्य निभाएंँ सदा, ध्यान धर राम को।

जैनेन्द्र प्रसाद ‘रवि’

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply