युवा संकल्प कार्तिक कुमार

युवा संकल्प

यूजीसी, जात-पात सब मिटा दो,
भेदभाव की दीवार गिरा दो।
हम युवा हैं, एक हमारा स्वर,
मिलकर विकसित भारत सजा दो।
कुत्सित सोच की उपज जो बने,
वह नियम हमें स्वीकार नहीं,
भारत माँ के सपूत हैं हम,
कोई पराई सरकार नहीं।
जब चाहे जिधर मोड़ दो हमको,
ऐसी कोई लगाम नहीं,
संस्कारों की धरा के प्रहरी,
हम भीड़ नहीं, आम नहीं।
खास रहे हैं, खास रहेंगे,
मेहनत से पहचान बनायेंगे,
ज्ञान, तपस्या, श्रम के बल पर,
नव युग का इतिहास लिखायेंगे।
स्वर्वेद की ज्योति जलाकर,
सत्य मार्ग पर साथ चलेंगे,
राजनीति की हर पुस्तक में,
विजय रथ के गीत लिखेंगे।
युवा शक्ति जब जाग उठेगी,
अन्याय स्वयं झुक जाएगा,
एकता का दीप जलेगा,
भारत जग में चमक जाएगा।
कार्तिक कुमार
एम (योग) / एमजेएमसी
जिला शिक्षा पुरस्कार प्राप्त
मध्य विद्यालय कटरमाला गोरौल वैशाली 7004318121

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply