मतदान करें – अमरनाथ त्रिवेदी

मतदान करें

मतदान करें , स्वकार्य करें,
तरक्की का मार्ग प्रशस्त करें।
पाँच वर्ष में क्या खोया – पाया,
इस बात का जरूर संज्ञान करें।

मत से ही सरकार है बनती,
आपके मत से ही विकास होता।
आपके मत से सृजन की तान बनती,
आपके मत से ही कल्याण होता।

मत को देकर खुद अपने को,
जागरूक नागरिक कहलाएँ ।
मतदान अवश्य करके ही,
अपनी सरकार चुनने का यश पाएँ।

यह ऐसा वैसा क़ोई काम नहीं,
इसका चक्र विकास से जुड़ा हुआ।
सभी एक – एक मत में ही,
बिहार का सौभाग्य भी छिपा हुआ।

पिछले पाँच वर्ष देखा – परखा है,
उससे ही मत यह बना हुआ।
यही लोकतंत्र की धुरी है,
इसी पर ही सारा तंत्र भी तना हुआ।

एक भारतीय होने क़े नाते,
आपको मतदान करना जरुरी है।
इससे ही तकदीर सबकी बनती,
यह सौ प्रतिशत जरुरी है।

चिंता न करें अन्य बातों का,
अपने मत का जरूर प्रयोग करें।
यही लोकतंत्र की शक्ति है,
जिसका कर्त्तव्य बुद्धि से उपयोग करें।

यह अपना कर्त्तव्य, अपना गौरव,
इससे देश, प्रदेश का मान बढे।
अपने मताधिकार क़े निर्वहन से,
हमें निश्चित ही स्वाभिमान जगे ।

अमरनाथ त्रिवेदी
पूर्व प्रधानाध्यापक
उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैंगरा
प्रखंड बंदरा, जिला मुजफ्फरपुर

1 Likes
Spread the love

Leave a Reply