आराधना कर ले- एस.के.पूनम

S K punam

🙏कृष्णाय नमः🙏
विद्या-मनहरण घनाक्षरी
💐(आराधना कर ले)💐
राधे बोल राधे बोल,
कृष्ण बोल कृष्ण बोल,
रोज भज राधा-कृष्ण,सुमिरन कर ले।

नाम जप तप कर,
ध्यान किया दु:ख हर,
धरा पर ज्ञान मिला,श्रद्धा भाव भर ले।

प्रीत कर मीत बन,
जीत लिया जन मन,
प्रभु खड़े द्वार पर,देख मन हर ले।

कृपा मिला धन्य हुआ,
मुझे भगवान छुआ,
धरा पर राधा-कृष्ण,आराधना कर ले।

एस.के.पूनम(स.शि.)फुलवारी शरीफ,पटना।

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply