हम शिक्षक शिक्षा की तस्वीर बदल देंगे

1000160653.jpg

हम शिक्षक हैं, शिक्षा की तस्वीर बदल देंगे

भारत के हर बच्चों की तकदीर बदल देंगे।

हम एक नई कहानी लिखेंगे, नया इतिहास बनाएंँगे

शिक्षित हो हमारा समाज, ऐसा विहान लायेंगे ।

हम शिक्षक हैं, शिक्षा की तस्वीर बदल देंगे।।

न कोई अनपढ़ कहलाएगा, न कोई अंगूठा लगाएगा

हर घर में शिक्षा की अलख जागेगी, विद्वान और ज्ञानी हम कहलाएंँगे।

हम शिक्षक हैं शिक्षा की तस्वीर बदल देंगे।।

अंँधेरों से निकालकर, हम ज्ञान की रौशनी  फैलाएंँगे,

शिक्षा का महत्व, जन जन तक पहुंचाएंगे

पूरे विश्व में हमारा परचम लहराएगा।

हम शिक्षक हैं शिक्षा की तस्वीर बदल देंगे।।

हर जगह अपनी चर्चा होगी, अपना बोलबाला होगा,

देश के हर घर में एक प्रयोगशाला होगा,

चांँद का केवल एक कोना नहीं, पूरा चांँद अपना कहलाएगा।

हम शिक्षक हैं शिक्षा की तस्वीर बदल देंगे।

भारत के हर बच्चों की तकदीर बदल देंगे

तकदीर बदल देंगे।।
उषा कुमारी

प्राथमिक विद्यालय महिनाथपुर

झंझारपुर, मधुबनी

1 Likes

उषा कुमारी

Spread the love

Leave a Reply