चुनावी जुमले बाज़ी –  जैनेन्द्र प्रसाद ‘रवि’

Jainendra

चुनावी जुमले बाज़ी  जैनेन्द्र प्रसाद ‘रवि’

 

जंगल राज कह कर सबको डराते हैं,

विकास-भ्रष्टाचार के, मूद्दे हुए गौण है।

 

युवाओं का पलायन,रोके नहीं रूक रहा,

मंहगाई के नाम पे, साध लेते मौन हैं।

 

मुफ्त के अनाज पैसे, कब तक बांटेंगे ये,

बेरोज़गारी से निजात, दिलाएगा कौन है।

 

नेताओं की फ़ौज रोज, भाषण दे चले जाते,

बिहार में कारखाने, लाए बोलो कौन है?

 

जैनेन्द्र प्रसाद ‘रवि’

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply