राष्ट्रीय मतदाता दिवस-मनु कुमारी

Manu Raman Chetna

आज मत का महापर्व आया,

जन-जन में जागा स्वाभिमान,

हर हाथ में लोकतंत्र की शक्ति,

हर मत में बसता हिंदुस्तान।

मत की शक्ति अमर रहे,

जनता का यह अधिकार,

एक बटन से लिखी जाती

भारत की नई सरकार।

ना लोभ चले, ना भय रहे,

ना धन-बल का अत्याचार,

विवेक बने मतदाता का

अमर, अडिग हथियार।

शिक्षा दीप जलाए राह,

सच बोले जन-मन का ज्ञान,

मतदान से ही सशक्त बने

नव भारत की पहचान।

आओ आज संकल्प करें हम—

मतदान कभी न छोड़ेंगे,

देश प्रथम, स्वार्थ अंतिम,

हर पीढ़ी को यह सौंपेंगे।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर

जनतंत्र को नमन हमारा,

मत से मजबूत राष्ट्र बने—

यही संकल्प, यही नारा!

स्वरचित एवं मौलिक

मनु कुमारी, विशिष्ट शिक्षिका

प्राथमिक विद्यालय दीपनगर बिचारी

राघोपुर, सुपौल

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply