नारी को सम्मान मिले,
नयी पहचान मिले,
बालिका दिवस सभी,
प्रेम से मनाइए।
कन्या का हो जन्म पर्व,
समाज को भी हो गर्व,
लिंग भेद बंद करें,
भ्रूण को बचाइए।
अधिकार का बोध हो,
मार्ग न अवरोध हो,
शोषित अब हों नहीं,
जागृति फैलाइए।
अस्मिता हो भंग नहीं,
जीवन बेरंग नहीं,
आत्मरक्षा कर सकें,
गुर वो सिखाइए।
राम किशोर पाठक
प्राथमिक विद्यालय भेड़हरिया इंगलिश पालीगंज, पटना
1 Likes