बाल कविता – डॉ स्वराक्षी स्वरा

Dr Swarakshi swara

नहीं खानी है रोटी-सब्जी
मम्मी पीजा ला दो न
मारे गर्मी बदन जल रहा
पेप्सी भी मंगवा लो न ।।

अच्छा आर्डर बर्गर कर दो
या फिर कर दो मोमोज
हॉट डॉग या चाउमीन कर दो
बन्द न हो जाये डोमिनोज ।।

चें-चें पो-पो बन्द करो सब
ऑर्डर कुछ न जाएगा
जिस को खा बीमार पड़ेंगे
वो खाना घर नहीं आएगा ।।

मैं भी मां हूं बेलन वाली
दो चार अगर लग जायेगा
खुद ही खाने आओगे जब
चूहा पेट मे दौड़ लगाएगा ।।

*डॉ श्वेता साक्षी
मध्य विद्यालय हनुमान नगर,बेलदौर
खगड़िया…✍️
खगड़िया,बिहार

0 Likes

Leave a Reply