आओ स्थापना दिवस मनाएँ-मृत्युंजय कुमार

देखो, सातवाँ स्थापना दिवस है आया,

टीचर्स ऑफ बिहार परिवार में खुशियों का उजास छाया।

सात वर्षों का यह सफर रहा सुहाना,

शिक्षा के क्षेत्र में रचा गया अनगिनत कारनामा।

शिक्षकों और छात्रों के लिए उत्कृष्ट मंच बना,

सबको साथ लेकर आगे बढ़ने का संकल्प सजा।

आओ मिलकर इस यात्रा को यादगार बनाएँ,

घर-घर शिक्षा का अलख जगाएँ।

शिक्षा का अलख हम सब मिलकर जगाएँगे,

टीचर्स ऑफ बिहार को निरंतर आगे बढ़ाएँगे।

शिक्षा के क्षेत्र में गढ़ता है नया आयाम,

टीचर्स ऑफ बिहार कभी नहीं करता विश्राम।

देश-दुनिया में नवाचार आधारित शिक्षा को बढ़ाएँगे,

टीचर्स ऑफ बिहार के कारवाँ को दूर तक लेकर जाएँगे।

आओ मिलकर दीप जलाएँ,

टीचर्स ऑफ बिहार का स्थापना दिवस मनाएँ।

✍️ मृत्युंजय कुमार

नवसृजित प्राथमिक विद्यालय

     खुटौना यादव टोला

   पताही, पूर्वी चम्पारण

   मो:- 9955146027

1 Likes
Spread the love

Leave a Reply