खोज अभियान में

कल रात सीमा पार,
सेना भी पहुँच कर,
बंकर तबाह किया,
जाके पाकिस्तान में।

लाशों का अंबार लगा,
मातम है चहुँओर,
विलखते परिजन,
भीड़ कब्रिस्तान मेंं।

बन गया खंडहर,
शहरें तबाह कई,
छुप कर विदेश में,
जियो अपमान मेंं।

घाटियों में छुप कर,
करता है छद्म वार,
लगी है हमारी फौज,
खोज अभियान मेंं।

एस.के.पूनम ।
प्रा.वि.बेलदारी टोला, फुलवारी शरीफ, पटना।

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply