गर्मी की छुट्टी का आनंद
हुई हर वर्ष गर्मी की छुट्टी,
इस बार भी वही हुई ।
हम बच्चों के लिए खुशखबरी ,
दिल को इस बार अधिक छुई ।।
मस्ती में हम सब बच्चे औ
थी योजना घूमने का बना हुआ ।
फिर मम्मी पापा का प्यार भी शामिल ,
था हम सबके साथ भी सना हुआ ।।
गए खुशी खुशी नानी के घर ,
खुशियाँ भी वहाँ बहुत मिलीं ।
खेले कूदे उन बच्चों के साथ ,
हर बात थी हमसे मिली जुली ।।
भाषा की दीवार न थी ,
और प्रेम भी बहुत ही बढ़ा हुआ ।
नाना नानी का प्यार भी इसमें ,
और भी अधिक था चढ़ा हुआ ।।
हँसते खेलते दस रोज बीते कैसे ,
न ध्यान तनिक भी हमें रहा ।
खूब मस्ती की सब बच्चों ने
औ दुःख तकलीफ न कोई सहा ।
घर आकर जब पढ़ने बैठा ,
तब ध्यान भी उतना नहीं लगा ।
खुशियों संग जो मस्ती चढ़ी थी ,
दे गई इसमें बहुत दगा ।।
हम बच्चों के लिए पढ़ना लिखना ,
बिल्कुल बड़ी जरूरी है ।
पर खेल कूद और मस्ती भी ,
हम सबकी बड़ी दस्तूरी है ।।
अमरनाथ त्रिवेदी
पूर्व प्रधानाध्यापक
उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैंगरा
प्रखंड बंदरा , जिला मुजफ्फरपुर