जंग अभी बाकी है – नीतू रानी

Nitu

 

जंग अभी बाकी है

रंग अभी बाकी है,

बहनों के माँग उजारने वालों का

कर्मकांड अभी बाकी है।

जंग अभी बाकी है

रंग अभी——–२।

 

जाति पूछकर मारा तुने

गोली से धूना तूने ,

ये सबका बदला तुझसे

लेना अभी बाकी है,

जंग अभी बाकी है

रंग अभी———२।

 

सुनो आतंकवादी सुनो

सुनकर तुम थोड़ा गुणों,

तेरी पत्नी का चिल्लाना,

रोना बाकी है।

जंग अभी बाकी है

रंग अभी ———२।

 

भारत की आवाज सुनो

सुनकर अपना सिर को धुनों,

तेरे घर सैकड़ों लाशों का

ढ़ेर लगना बाकी है।

जंग अभी बाकी है

रंग अभी———२।

 

ऑपरेशन सिंदूर का पहला ये झाँकी है

टेलर अभी हुआ है फिल्म अभी बाकी है,

तुम और तुम्हारे साथी का खानदान अभी बाकी है।

जंग अभी बाकी है

रंग अभी बाकी है।

 

ऑपरेशन अभी बाकी है

सिलाई अभी बाकी है,

दुश्मन को मारने का

दवाई अभी बाकी है।

जंग अभी बाकी है

रंग अभी———२।

 

जान अभी बाकी है

प्राण अभी बाकी है,

आतंकवादियों को उड़ाने का

स्थान अभी बाकी है।

जंग अभी बाकी —२।


 

 

नीतू रानी निवेदिता

स्कूल -म०वि०सुरीगाँव

प्रखंड -बायसी

जिला -पूर्णियाँ बिहार।

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply