वंशी बजाए नंदलाल – नीतू रानी

Nitu Rani

वंशी बजाए नंदलाल – नीतू रानी

सब गायों के बीच में
वंशी बजाए नंदलाल,
एक भी नही दिख रहा
वहाँ खड़ा कोई ग्वाल।

मुरली बजा रहे नंदलाला
देख रही सब गाय,
कहीं नही है दीख रही
प्यारी राधा माय।

कृष्ण सहित सब गायें
कर रहे राधा का इंतजार,
आज सुबह से नही मिला
राधा रानी का प्यार।

तनिक जोर से मुरली
बजाइए गोकुल नंदलाल,
मुरली की आवाज सुन
आएँगे सब ग्वाल।

अभी भी कहीं नही दीख रही
प्यारी राधा रानी,
शायद यमुना किनारे वो
भर रही होगी पानी।

पानी की मटकी लिए
आ रही राधा रानी,
संग में नाचती आ रही
राधा की सखियाँ रानी।

नीतू रानी, विशिष्ट शिक्षिका। स्वरचित चित्रधारित सृजन।
स्कूल- मध्य विद्यालय रहमत नगर सदर मुख्यालय पूर्णियाँ बिहार।

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply