पग-पग आगे बढ़ना होगा
गुरु शिखर पर चढ़ाना हो तो
चट्टानों से टकराना होगा ।
सिंधु पार जाना हो तो
लहरों से भी लड़ना होगा।
जीवन में कुछ करना है तो
पग-पग आगे बढ़ना होगा।
बदलाव लाना हो तो
आलोचना सहना होगा।
सच्चाई पर चलना हो तो
बाधाओं से लड़ना होगा।
जीवन में कुछ करना है तो
पग-पग आगे बढ़ना होगा।
हिमगिरी पर चढ़ाना हो तो
हिम से भी टकराना होगा।
सन्मार्ग अपनाना हो तो
कांटों पर चलना होगा।
जीवन में कुछ करना है तो
पग-पग आगे बढ़ना होगा।
मंजिल को पाना है तो
संघर्ष गले लगाना होगा।
सूरज सा चमकना हो तो
सूर्यातप में तपना होगा।
जीवन में कुछ करना है तो
पग-पग आगे बढ़ना होगा।
ब्यूटी कुमारी
प्रधान शिक्षक
दलसिंहसराय,
समस्तीपुर
0 Likes
