रसीले फल
आम फलों का राजा है,
रस से भरा रसीला है।
लीची खट्टी मीठी है,
यह हम सबको भाती है।
बारिश की बूंदों के साथ,
जामुन गिरते काले-काले,
तरबूज लाल और मीठा है,
रस से भरा रसीला है।
पपीता पीला और ताजा है,
इसका स्वाद अनोखा है।
स्वरचित
राम बाबू राम
प्रधान शिक्षक
नव. प्रा वि. सदाटोल ईमादपुर, गढ़पुरा (बेगूसराय)
0 Likes
