चुनें सही सरकार,
करके सोच विचार,
स्वदेश के उत्थान को,
बटन दबाइए।
कर निज मतदान,
करें देश का उत्थान,
समाज के विकास को,
हाथ तो बटाइए।
है आपका अधिकार,
करें सहर्ष स्वीकार,
जागरूक बन सभी,
तंत्र को बचाइए।
लोकतंत्र में चुनाव,
देशभक्ति में झुकाव,
तिरंगे से लगाव में,
पग तो बढ़ाइए।
राम किशोर पाठक
प्राथमिक विद्यालय भेड़हरिया इंगलिश पालीगंज, पटना
1 Likes